
आनंदपुर डेस्क :
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों को भी आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने की सुविधा है। इस योजना के अंतर्गत गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवच प्रदान किया जाता है, जिससे वे मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। यह योजना विशेष रूप से बुजुर्गों और वंचितों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इसका उद्देश्य गंभीर बीमारियों और इलाज के खर्च को कम करना है।

इसी के तहत आज लटेरी तहसील के ग्राम पंचायत आनंदपुर में लटेरी जनपद सीईओ, बीएमओ, बीसीएम और आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
जानकारी के अनुसार आज ग्राम आनंदपुर में जो व्यक्ति 70 वर्ष से अधिक की आयु के हैं उनके प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं जिसके लिए जनपद पंचायत सीईओ उदय प्रताप सिंह और बीएमओ डॉक्टर अभिषेक उपाध्याय, बीसीएम राकेश सेन आनंदपुर में घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं इनमें सबसे पहले प्रेम नारायण सोनी का आयुष्मान कार्ड ओटीपी के माध्यम से बनाया। जिससे कि उन्हें गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सके।

103 बुजुर्ग है आनंदपुर में
ग्राम पंचायत आनंदपुर के सचिव मानिकचंद साहू ने बताया कि आनंदपुर ग्राम पंचायत में 103 बुजुर्ग 70 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिक है जिनके आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाना है।
इस अवसर पर जनपद सीईओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं वह भी घर-घर जाकर इस काम के लिए आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है इस कार्य में थोड़ी बहुत समस्याएं भी आ रही है क्योंकि कई बुजुर्गों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिंगर नहीं आ रहे कभी-कभी आयुष्मान भारत की साइड भी गड़बड़ कर रही है लेकिन अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से इस कार्य को निभा रहे हैं और सभी बुजुर्गों की ओटीपी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जनपद सीईओ उदय प्रताप सिंह, बीएमओ अभिषेक उपाध्याय, बीसीएम राकेश सेन, आशा सुपरवाइजर राजबाला बघेल, आशा कार्यकर्ता ओमवती राव, सुमन अहिरवार, सीमा कुशवाहा, सरपंच पुत्र राधावल्लभ शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



