राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव पद पर हरिराज सिंह नाथावत 17 हजार 369 मतों से जीते: 216 प्रत्याक्षियों में तीसरे स्थान पर रहे
न्यूज़ डेस्क :
यूथ कांग्रेस की ओर से राजस्थान में परिणाम घोषित कर दिए। इसमे प्रदेश महासचिव पद पर हरिराज सिंह नाथावत 17 हजार 369 मतों से विजयी रहने के साथ ही पूरे प्रदेश के 216 प्रत्याक्षियों में से तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसी के साथ चारों विधानसभा अध्यक्षों की भी घोषणा हो चुकी है।
बुधवार को यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव पद पर हरिराज नाथावत के विजयी होने से क्षेत्र के सभी युवा कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है। इस मौके पर खानपुर-बकानी क्षेत्र के युवा सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव हरिराज नाथावत ने जयपुर में सचिन पायलट से मुलाकात की। नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव हरिराज सिंह नाथावत बताया कि पिछले 3 साल से निर्विरोध खानपुर-बकानी विधानसभा अध्यक्ष की जिम्म्मेदारी दी थी। इसके आलावा प्रत्येक कॉलेज चुनाव में भी पार्टी की ओर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती रही है। वर्तमान में हुए राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव में सभी युवा साथियों ने उनके पक्ष में अधिक से अधिक वोट किए। नाथावत ने बताया कि पिछले 5 साल से लगातार युवा साथी टीम को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद पूरे तन-मन से पार्टी के हित में कार्य किया जाएगा और प्रत्येक विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव में यूथ टीम तैयार करेंगे।