विदिशा

लटेरी के जंगल से सागौन की लकड़ी चुरा कर भाग रहे गिरोह से 7 बाइक और 1 लाख 35 हजार की लकड़ी जब्त

लटेरी डेस्क :

लटेरी वन विभाग की टीम ने मंगलवार रात में बड़ी कार्रवाई की। जंगल से सागौन की लकड़ी चुराकर भाग रहे गिरोह पर दबिश डाली। मक्सूदनगढ़ के पास भोपाल बाइपास से 7 बाइक जब्त कर 1 लाख 35 हजार रुपए की सागौन बरामद की है।

लटेरी वन परीक्षेत्र अधिकारी मुकेश केन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर लकड़ी चोरों को पकड़ने का प्रयास किया गया। लकड़ी चोर गिरोह ने पत्थरों से वनविभाग की टीम पर हमला कर दिया। वनविभाग की टीम प्रोटेक्टर और हेलमेट पहनकर आगे बढ़े। इस दौरान लकड़ी चोर जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने 44 नग सागौन के बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए बताई गई है। वन विभाग की टीम ने मौके से चोरों की 7 बाइक भी बरामद की है।

लटेरी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण और सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई आरोपियों द्वारा की जा रही है। जिस पर वन विभाग पूर्ण रूप से रोक नहीं लगा पा रहा है। वनविभाग को हथियार चलाने की अनुमति सरकार ने नहीं दी है। जान जोखिम में डालकर छुटपुट कार्यवाही ही संभव हो पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!