
आनंदपुर डेस्क :
ग्राम शाहपुर से मैहर वाली माता के लिए झंडा लेकर यात्रियों का एक दल पैदल रवाना हुआ है।
अभी सावन शुरू होने वाला है और सावन के पवित्र महीने में जगह-जगह से श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्राएं की जाती हैं कोई पैदल कोई साइकिल तो कोई निजी वाहनों से धार्मिक यात्राएं पूरी करते हैं इसी धार्मिक यात्रा पर ग्राम शाहपुर से सात व्यक्तियो जत्था हाथ में झंडा लेकर पैदल सतना जिले में स्थित मैहर वाली शारदा माता के लिए अर्पित करने निकले हैं।
पैदल यात्रा में सात व्यक्ति हैं शामिल
पैदल झंडा यात्रा में रामकृष्ण यादव, राजेश यादव, अजय पाल यादव, राजू यादव, मुकेश विश्वकर्मा,सोनू यादव, नारायण सेन आदि व्यक्ति सामिल हैं।
यह सभी यात्री ग्राम शाहपुर से मैहर वाली माता तक लगभग 10- 15 दिन में 440 किलोमीटर पैदल चलकर यात्रा तय करेंगे। और माता रानी को झंडा बैठकर ग्राम सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना करेंगे।

ग्रामीण जनों ने बताया कि पिछले 10- 12 वर्षों से ग्राम के व्यक्तियों द्वारा पैदल चलकर होशंगाबाद नर्मदा जी को झंडा अर्पित करते थे लेकिन इस बार सभी ने विचार विमर्श कर तय किया कि इस बार मैहर वाली माता रानी के दरबार में पैदल पहुंचकर झंडा अर्पित करेंगे।
अपनी धार्मिक यात्रा पर निकल रहे श्रद्धालुओं का ग्रामीण जनों ने जगह-जगह फूल माला पहनकर स्वागत सत्कार किया और माता रानी से हाथ जोड़कर कामना की कि उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें और यात्रा सफल करे। इस अवसर पर ग्राम के राकेश यादव ने बताया कि हमारे गांव शाहपुर के ग्रामीणों द्वारा प्रतिवर्ष सावन के महीने में धार्मिक यात्राएं की जाती हैं इस बार सात व्यक्तियों का जत्था मैहर वाली माता को झंडा लेकर पैदल रवाना हुए हैं।



