इंदौर डेस्क :
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को दतिया जिले के पीठाधीश्वर पंडोखर सरकार राऊ विधानसभा के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी से मिलने उनके निवास पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
जीतू पटवारी के बुलावे पर उनके निवास पहुंचे पंडोखर सरकार ने वहां दरबार लगाया। यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पंडोखर सरकार ने विधायक पटवारी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी की जीत निश्चित है और यदि वे अभी से मेहनत करें तो 40 हजार से अधिक मतों से विजय हो सकते हैं।
पंडोखर सरकार की इस बात से जीतू पटवारी भी काफी गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से अच्छा सेवक और जनप्रतिनिधि बनने की कोशिश की है। भगवान का आशीर्वाद बना रहे यही कामना करता हूं।