विदिशा

ब्रेकिंग न्यूज़: कोल्हापुर में करंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत

आनंदपुर डेस्क  :

आनंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोल्हापुर में एक महिला की करंट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिसताबाई पति जगमोहन अजिरावर उम्र 35 वर्ष निवासी कोल्हापुर की सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे करंट लगने से मृत्यु हो गई जिसका सुबह लटेरी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

अमर सिंह अहिरवार मृतक महिला के जेठ ने बताया कि जगमोहन की स्थिति काफी खराब है और उसके पांच बच्चे भी है। सबसे छोटे वाले बच्चे की उम्र 7 बर्ष हैं। जगमोहन अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके ही करता है। और सोमवार को भी वह दोनो पति पत्नी मजदूरी दूसरे व्यक्ति के यह मजदूरी से सोयाबीन की दवाई खींचकर शाम को ही दोनों घर आए थे कल शाम को तेज हवा चलने के कारण लाइट की डोरी टूट कर गिर गई, उस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया और गेट में करंट फैल गया। गेट लगाते समय तभी गेट में अचानक से करंट जाने के कारण पिस्ता बाई को करंट लग गया और वह वहीं पर गिर पड़ी। हम सभी परिवार वाले घबरा गए और उसे तुरंत सतगुरु नगर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे वह से डॉक्टर ने बाहर ले जाने के लिए बोला और हम उसे लटेरी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!