मध्यप्रदेश

नेहा राठौर ने गाया नया गाना: राज्य सरकार को कहा लप्पू-गप्पू की सरकार, मंत्रियों को बताया घोटालेबाज

न्यूज़ डेस्क :

बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर शनिवार को सीधी पहुंची। इस दौरान नेहा ने मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि ये लप्पू-गप्पू की सरकार है। दरअसल, कांग्रेस के नेताओं ने लोक गायिका नेहा राठौर को सीधी चुरहट बुलाया था। यहां लोक गायिका नेहा ने गाने के माध्यम से राज्य सरकार को लप्पू-गप्पू नाम दिया। साथ ही प्रदेश सरकार के सारे मंत्रियों को घोटालेबाज बताया।

नेहा राठौर के गाने पहले भी प्रदेश में विवाद और चर्चा का विषय रहे हैं। नेहा राठौर के खिलाफ सीधी सहित अन्य कई जिलों में मामला दर्ज है। नेहा राठौर से महिला आरक्षण बिल के बारे में बात की, तो उन्होंने कहा कि मैं लोग गायिका हूं, मैं कोई प्रवक्ता नहीं हूं। मुझे बिल के बारे में मालूम नहीं है। बिना पढ़े, बिना जानकारी के मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।

राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के गाने आने वाले हैं

लोगों को संबोधित करते हुए नेहा राठौर ने कहा कि बहुत जल्द ही राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के गाने आने वाले है। प्रदेश में मेरे खिलाफ 4 मामले दर्ज किए है। पहले इसने निपट लू, लोग खुद बताते है कि ये सब अनुचित है। मैं एक लोक गायिका हूं। गांव की लड़की भोजपुरी में गीत गाती हूं। सरकार से सवाल कर रही हूं। मुझे अभिव्यक्ति की आजादी है। मीडिया ने राजनैतिक मंच पर प्रोग्राम को लेकर सवाल किया तो कहा की सरकारी लोगों से सवाल आप लोग नहीं करते।

भाजपा के लोग मुझे बुलाते नहीं

नेहा राठौर ने कहा कि मुझे मंहगाई और बेरोजगारी पर ही गीत गाना है, पता नहीं भाजपा के लोग गाने सुन नहीं पाते। इसलिए मुझे बुलाते नहीं। इन लोगों ने बुलाया है, इसलिए मैं आई हूं। बता दें कि लोग गायिका नेहा राठौर अजय सिंह राहुल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम में सीधी जिले के चुरहट ग्राम सांडा आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!