मध्यप्रदेश

प्रदेश सरकार की बड़ी तैयारी लाड़ली बहना की राशि में वृद्धि होगी?: इस बार 7 दिन पहले आएगी खाते में राशि

भोपाल डेस्क :

प्रदेश सरकार इस बार लाड़ली बहना के खातों में राशि जल्दी ट्रांसफर करेगी। अभी हर महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर होती है। इसकी बड़ी वजह 15 अक्टूबर से पहले मप्र में कभी भी आदर्श आचार संहिता लगने को बताया जा रहा है।

सीएम सचिवालय के अधिकारी ने स्वीकार किया कि कई कार्यक्रमों के साथ लाड़ली बहना सम्मेलन भी शहडोल में 3 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसमें सीएम शामिल होंगे। सीएम शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद राशि में वृद्धि करना संभव नहीं, इसलिए इस सम्मेलन की तारीख बदली गई है।

शहडोल सम्मेलन में सीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणा

कांग्रेस पहले ही सरकार बनने पर 1500 रुपए महीना महिलाओं के लिए घोषित कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो 3 अक्टूबर के शहडोल सम्मेलन में मुख्यमंत्री वर्तमान में दी जा रही राशि 1250 को बढ़ाकर 1500 करने की घोषणा कर सकते हैं। शुक्रवार को चौहान ने जबलपुर में जनसभा के दौरान योजना में 21 साल से अधिक उम्र की अविवाहित बेटियों को शामिल करने की घोषणा की थी। योजना में राशि का ट्रांसफर जून से शुरू हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!