विदिशा डेस्क :
14 एमपी बटालियन के माध्यम से विदिशा जिला और रायसेन जिले के 600 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप 15 जून से 24 जून के बीच आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में सिरोंज, गंजबासौदा, रायसेन, गंजबासौदा, , एसएटीआई डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक, शासकीय कन्या महाविद्यालय, गर्ल्स स्कूल सांची, एक्सीलेंस स्कूल विदिशा, सतपाड़ा, वर्धा सहित अन्य स्कूलों के सीनियर एवं जूनियर कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैंप कमांडर ने बताया कि कैंप में कठोरता, व्यवहारिक ज्ञान, अनुशासन और मिल-जुलकर रहना ही एनसीसी की पहचान है।

साल में एक बार आयोजित होने वाले इस प्रकार के शिविर में विदिशा और रायसेन के एनसीसी कैडेट शामिल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारी देने के साथ-साथ अनुशासन की कक्षाओं और सुखी सेवनिया में फायरिंग के लिए भी ले जाया जाएगा, जहां हथियारों के बारे में जानकारी देने के साथ उन्हें चलाने की जानकारी भी दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान कर उनका सदुपयोग करना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी।