मप्र के सिवनी, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और श्योपुर इसी सत्र में खुलेंगे: 448 पदों पर भर्ती शुरू

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में इस सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश शुरू हो जाएगा। सिवनी, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और श्योपुर मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से अनुमति मिल गई है। इन कॉलेजों में कुल 448 पदों पर भर्ती भी शुरू हो गई है। इसमें 69 प्रोफेसर, 146 एसोसिएट प्रोफेसर, 233 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जा रही है।
पहली बार ऐसा होगा कि सभी पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर किया जा सकेगा। इससे पहले ऑटोनॉमस कॉलेजों में ट्रांसफरेबल पोस्ट नहीं होती थी। पहली बार 6 मेडिकल कॉलेज सरकार के आधीन काम करेंगे और प्रोफेसरों का ट्रांसफर जरूरत के हिसाब से हो जाएगा। चिकित्सा शिक्षा तरुण पिथोड़े ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
7 अप्रैल से होगी नियुक्ति प्रक्रिया
– इन पदों के लिए डीएमई की साइड पर 7 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए अधिकतम उम्र 60 साल, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 21 से 40 साल अधिकतम उम्र की सीमा रखी गई है।
– सभी पदों पर नियुक्ति प्रोराटा के आधार पर दिए गए अंक और इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। – एसटी, एससी, ओबीसी और दिव्यांग जन व आर्थिक रूप से कमजोर होने पर आरक्षण के पदों पर आवेदन करने के लिए मप्र का निवासी होना अनिवार्य है। – इन मेडिकल कॉलेजों में डीन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है।
32 मेडिकल कॉलेजों में अब मेडिकल की 5450 सीटें
अभी प्रदेश में 13 ऑटोनॉमस और एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। जहां एमबीबीएस की 2275 और पीजी की 1262 सीटें है। 5 नए मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हैं। इस तरह 19 सरकारी कॉलेज होंगे। सभी मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटें होंगी। इस तरह इस बार 750 सीटें बढ़ने के बाद एमबीबीएस की 3025 सीटों पर एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इधर, 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। इस तरह इस सत्र में कुल 32 मेडिकल कॉलेजों की 5,450 सीटों पर प्रवेश होगा।



