जमकर बटी शराब फिर भाजपा कार्यालय में हंगामा शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भाजपा कार्यालय में कुर्सियां फैकने और गालियों का वीडियो

लटेरी डेस्क :
सिरोंज विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी उमाकांत शर्मा के लटेरी स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ और हंगामें का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक भाजपा के नेताओ को जमकर गालिया बकते हुए कुर्सियां फेंक रहा है। लटेरी के बीजेपी चुनाव कार्यालय में पैसे न मिलने से नाराज कुछ द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया।

कुर्सियां फेंकने का वीडियो
अमित शाह की सभा मे शामिल होने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया था लटेरी कार्यालय गाव से बुलाया फिर पेट्रोल के पैसे नही मिलने से नाराज लोगो ने कार्यालय में जमकर गाली गलोच कर कुर्सियां फेंकी, तथा बीजेपी के स्थानीय नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई। वहीं एक वीडियो सिरोंज में केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह की रैली में पैसे देकर जुटाई जा रही भीड़ में पैसे बांटने का वीडियो भी वायरल हुआ है। उक्त वीडियो अमित शाह की सभा से जुड़ा बताया जा रहा है। एक अन्य वीडियो में कुछ भाजपा के लोग
गले मे भाजपा का पटका और माथे पर भगवा टोपी लगाकर बलरामपुर की देशी कलारी से शराब खरीद कर पी रहे हैं। चुनाव से पहले यह वीडियो क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहे हैं।

कांग्रेस को वोट मत देना
बीजेपी का तीसरा वीडियो कांग्रेस को वोट मत देना का भी जम कर वायरल हो रहा हैं वीडियो में एक दबंग एक अहिरवार समाज के व्यक्ति से कहा रह हैं चाहें तुम्हारी बहुजन को वोट दे दो लेकिन बीजेपी को वोट मत देना। कांग्रेस की यह झंडी भी हटाओ बाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं




