सिरोंज में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की आम सभा: एक और निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा की आमसभा में दिया उमाकांत को समर्थन

सिरोंज डेस्क :
सिरोंज में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और भीम आर्मी ने आम सभाएं की। भाजपा ने नरसिंहपुर लटेरी, सिरोंज के गरेठा तथा आनंदपुर में आमसभा व अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन किया। कांग्रेस, बीएसपी, सपा की ओर से कोई सभा नहीं हुई।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गरीब का बेटा विधायक बनेगा तो गरीब के काम आएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपनी चार-चार बच्चों की कुर्बानी देकर आपको वोट का अधिकार दिया है धन्ना सेठ आएंगे पैसे के बल पर आपका वोट ख़रीदने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको अपने वोट का सही तरीके से प्रयोग करना है और इस बार गरीब के बेटा को विधायक बनाना है। तीन घंटे लेट आने के बाद भी बहुजन समाज के हजारों लोग अपने नेता का इंतजार करते रहे। भाजपा की आनंदपुर की सभा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी हेमंत कुशवाह ने अपना समर्थन भाजपा के उमाकांत शर्मा को दे दिया।

हेमंत कुशवाह ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व लक्ष्मीकांत शर्मा की क्षेत्र में छवि व लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर मैं भाजपा को समर्थन दे रहा हूं। इससे पहले अमित शाह की सभा मे सपाक्स प्रत्याशी भी भाजपा के समर्थन में बैठ गए थे।



