विदिशा में पांच डॉक्टरों की टीम को ऑपरेशन में लगे 2.30 घंटे: पहली बार 100% हिप रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन
विदिशा डेस्क :
रायसेन के रहने वाले 50 साल के मजीद बेग के कूल्हे का गोला और साकेट दोनों खराब हो गए थे। इस कारण वे दोनों पैरों से चलने-फिरने में मोहताज हो गए थे। ऐसे में उन्होंने हमीदिया हास्पिटल भोपाल जाकर चेकअप कराया तो वहां डाक्टरों ने हिप रिप्लेसमेंट के लिए लंबी वेटिंग बताई। प्राइवेट हास्पिटल में जाकर जांच कराई तो वहां एक लाख रुपए से अधिक का खर्च बताया। ऐसे में थक-हारकर मजीद बेग ने अपने भाई सलीम बेग के साथ 16 मई को विदिशा पहुंचकर यहां अस्थि रोग विभाग में अपना चेकअप कराया।
यहां एचओडी डा.अतुल वाष्र्णेय, डा.सुनील किरार और डा.संजय उपाध्याय की टीम ने उनका चेकअप किया। एमआरआई करवाई तो उनकी हालत काफी नाजुक थी। ऐसे में डीन डा.सुनील नंदेश्वर, अधीक्षक डा.डी.परमहंस ने निर्णय लिया कि मरीज का आपरेशन जल्द किया जाए नहीं तो समस्या बढ़ सकती है। इस कारण भर्ती होने के 4 दिन के अंदर ही शुक्रवार को मजीद बेग का 100 प्रतिशत कूल्हा प्रत्यारोपण का नि:शुल्क सफल आपरेशन पहली बार यहां किया गया। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और एक-दो दिन में वाकर के सहारे चलने लगेगा।