मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 5 दिन में जांच दलों की काईवाई, 6.50 करोड़ के कंबल, कपड़े और साड़ियां पकड़ाईं: 14 करोड़ की नकदी, जेवरात व संपत्ति जब्त

भोपाल डेस्क :

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के साथ जिलों में और सीमा पर बनाए गए नाकों में एन्फोर्समेंट एजेंसियों की जांच तेज हो गई है। पांच दिन में इन एजेंसियों ने करीब साढ़े छह करोड़ के कंबल, साड़ियां और अन्य कपड़े जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में सवा 14 करोड़ रुपए की संपत्ति, नकदी, जेवरात जब्त किए गए हैं। इसमें और सख्ती के निर्देश जांच दलों को दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। 21 मार्च तक 14 करोड़ 22 लाख 98 हजार 274 रुपए मूल्य की सामग्रियां जब्त की गई हैं। इनमें 3 लाख 11 हजार 371 लीटर मदिरा जब्त की गई है। इसका मूल्य 4 करोड़ 3 लाख 85 हजार 101 रुपए है।

इसी तरह, 2 करोड़ 43 लाख 97 हजार 378 रुपये मूल्य के 3 हजार 236 किलोग्राम ड्रग्स और 60 लाख 21 हजार रुपए मूल्य की 90 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं जब्त की गई हैं। साथ ही 6 करोड़ 41 लाख 66 हजार 395 रुपए मूल्य की अन्य सामग्रियां (रेडिमेड, गारमेंट्स कंबल, साड़ियां आदि) और 73 लाख 28 हजार 400 रुपए नगद जब्त किए गए हैं।

इधर पेड न्यूज को लेकर भी सख्ती

दूसरी ओर, पेड न्यूज को लेकर भी सख्ती शुरू हो गई है। इसको लेकर बनाई गई अलग-अलग सेल का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज संबंधी मामलों, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अखबारों में प्रकाशित एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में प्रसारित और सोशल मीडिया में चल रही खबरों की 24 घंटे सतत् मॉनिटरिंग, रिकॉर्डिंग की जा रही है।

राज्य स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ, राज्य नोडल अधिकारी और आयुक्त जनसम्पर्क संदीप यादव के निर्देश पर सक्रिय है। न्यूज मॉनिटरिंग एवं पेड न्यूज के मामलों सहित अन्य सभी कार्यों के लिये अपर संचालक जनसंपर्क डॉ. एचएल चौधरी को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, निर्वाचन सदन, अरेरा हिल्स, भोपाल में राज्यस्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ (स्टेट लेवल एमसीएमसी सेल) कार्य कर रहा है। इस प्रकोष्ठ में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम तीन पारियों में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों की सतत् निगरानी कर रही है। राज्य स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ नर्मदा भवन में संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!