मध्यप्रदेश में 5 लाख पेंशनर्स को 5% डीआर, एक-दो दिन में आदेश, 5000 रुपए का फायदा

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स को 5 प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) का फायदा जल्द मिलेगा। सरकार एक-दो दिन में इसके आदेश जारी करेगी। बुधवार को छत्तीसगढ़ ने वहां के पेंशनर्स को 1 जुलाई से 5 प्रतिशत महंगाई राहत दिए जाने के आदेश जारी कर दिए।
अब मप्र का वित्त विभाग 5 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश जारी करेगा, जिससे पेंशनर्स की महंगाई राहत राशि 33 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगी। इससे उन्हें न्यूनतम 750 रुपए और अधिकतम 5 हजार रु. तक का फायदा मिलेगा।
चुनावी साल में बड़े वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती सरकार :
चुनावी साल होने की बजह से राज्य सरकारें पेंशनर्स के बड़े वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है। मप्र और छत्तीसगढ़ के बीच आपसी सहमति के बाद ही पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाए जाने की व्यवस्था है। इसलिए पेंशनर्स का डीआर का मामला अटकता रहा है। लेकिन चुनाव से पहले इस पर सहमति बन गई।