मध्यप्रदेश

बुधनी में ‘हनुमान’ का विरोध: टिकट कटा तो फफक पड़े पूर्व विधायक यादवेंद्र, बोले- कमलनाथ को मजा चखाऊंगा

कमलनाथ बोले- सभी को टिकट नहीं दे सकते

भोपाल डेस्क :

विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस को कुछ जगह अपने कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 13 सीट- दतिया, नागौद, इंदौर-4, खरगापुर, महाराजपुर, नरयावली, सुवासरा, उज्जैन उत्तर, ग्वालियर ग्रामीण, धरमपुरी, आलोट, बिजावर और बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशियों के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

बुधनी में सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ मैदान में उतारे गए विक्रम मस्ताल का भी विरोध हो रहा है। सतना जिले की नागौद सीट से 2013 में कांग्रेस विधायक रहे यादवेंद्र सिंह ने टिकट कटने के कुछ ही घंटे बाद भोपाल में बसपा जॉइन कर ली। वे अपनी पीड़ा बताते हुए फफक कर रो पड़े।

यादवेंद्र सिंह ने कहा, ‘ब्योहारी में राहुल गांधी की सभा हुई थी। इसमें अजय सिंह (राहुल भैया) ने कहा था कि यदि प्रत्याशियों का चयन अच्छा हुआ तो संभाग की 30 में से 24 सीटें आएंगी। हम उनके और कांग्रेस के राइट हैंड थे। हमारे साथ इस तरह हुआ तो मैं अगल-बगल में देखूंगा। ये तो नहीं कहता कि कितनी सीटों पर नुकसान करूंगा। मगर, जिले में कमलनाथ को मजा चखाऊंगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इस्तीफा इसलिए दिया, क्योंकि कोई पूछने वाला नहीं है। कमलनाथ को इतना मद हो गया कि टिकट बंटने के छह से आठ घंटे हो गए, मैं इंतजार कर रहा था। मुझसे कह दिया था कि आप तैयारी करो। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि आप दिल्ली और भोपाल क्यों आए हो, आप क्षेत्र में काम करो। मैं लगातार सेवा करता चला आ रहा था। मेरे साथ ऐसा हुआ। मैंने टिकट बंटने के बाद सबको फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया।’

बुधनी के कार्यकर्ता बोले- मस्ताल के लिए काम नहीं करेंगे

बुधनी (सीहोर) से कांग्रेस ने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां से भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को बुधनी से भोपाल आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के सामने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मस्ताल को कोई नहीं जानता। वे मस्ताल के लिए काम नहीं करेंगे।

कमलनाथ बोले- सभी को टिकट नहीं दे सकते

कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर PCC चीफ कमलनाथ ने कहा, ‘4 हजार लोगों ने दावेदारी की थी। सभी को टिकट नहीं मिल सकता। कुछ तो निराश होंगे ही। लेकिन, मुझे विश्वास है कि वे अंत में कांग्रेस का साथ देंगे। BJP अपनी चिंता करे, हमारी चिंता न करे।’

कमलनाथ ने कहा- बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कलाकर वर्सेज कलाकार का मुकाबला है। इनकी डिबेट करानी चाहिए। पता चल जाएगा कि कौन बड़ा कलाकार है? एक्टिंग में शिवराज जी हमारे विक्रम मस्ताल को हरा देंगे।

नरयावली में पुतला जलाया, दतिया से भारती दिल्ली रवाना

  • नरयावली (सागर) : सुरेंद्र चौधरी को टिकट दिया गया है। यहां से दावेदारी कर रहीं शारदा खटीक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस छोड़ने के बाद शारदा ने कहा- पार्टी नेताओं ने कहा था कि तीन बार हारे हुए व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा, फिर भी सुरेंद्र चौधरी को टिकट दे दिया।
  • खरगापुर (टीकमगढ़) : कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने पीसीसी डेलिगेट के पद से इस्तीफा दे दिया। अजय ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस नेतृत्व ने पिछड़े वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की बात कही थी, लेकिन टीकमगढ़ जिले में एक ही समाज के लोगों को टिकट दे दिए गए।
  • दतिया : यहां प्रत्याशी बनाए गए अवधेश नायक का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। पिछला चुनाव 2.5 हजार वोट से हारे राजेंद्र भारती रविवार को ही राहुल गांधी से मिलने के लिए दतिया से दिल्ली रवाना हो गए।

पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

  • सुवासरा (मंदसौर): प्रत्याशी राकेश पाटीदार के विरोध में बालु सिंह तरनोद ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
  • इंदौर-4: अक्षय को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने घोषित उम्मीदवार का पुतला जलाया। यहां से कांग्रेस ने राजा मंधवानी को उम्मीदवार बनाया है।
  • उज्जैन उत्तर: प्रत्याशी माया त्रिवेदी के विरोध में विवेक यादव ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
  • ग्वालियर ग्रामीण: केदार कंसाना ने समर्थकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। वे निर्दलीय लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। यहां से साहब सिंह गुर्जर उम्मीदवार हैं।
  • महाराजपुर (छतरपुर): दावेदारी कर रहे अजय दौलत तिवारी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। यहां से नीरज दीक्षित उम्मीदवार हैं।

धार और रतलाम में पूर्व सांसदों ने जताया विरोध

  • धरमपुरी (धार): धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने धरमपुरी से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। यहां से पांचीलाल मेड़ा प्रत्याशी हैं।
  • आलोट (रतलाम): मनोज चावला को टिकट मिलने पर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने नाराजगी जताई। अब वे निर्दलीय लड़ सकते हैं।
  • बिजावर (छतरपुर): रेत कारोबारी चरण सिंह यादव के टि​कट के विरोध में सेवादल के जिला संगठक राजेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!