मध्यप्रदेश

BJP के पूर्व विधायक बोले- संगठन में नए लोग पुरानों को दरकिनार कर रहे; प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के भाई ने छोड़ी भाजपा

न्यूज़ डेस्क :

शिवपुरी के कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बाद अब नर्मदापुरम से बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है। शुक्रवार को उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई हैं। वे भाजपा से दो बार विधायक रह चुके हैं।

पूर्व विधायक शर्मा ने शुक्रवार को नर्मदापुरम स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से ज्यादा समय से पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है। संगठन में नए लोग आ गए हैं, जो पुराने लोगों को दरकिनार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने नेताओं की पूछ परख नहीं की जा रही। कई बार लगा कि संगठन से बातचीत की जाए, लेकिन संगठन में भी सुनने वाला कोई नहीं। इस्तीफे की खबर मिलते ही उनके घर पर शुभचिंतक मिलने पहुंचना शुरू हो गए।

पूर्व विधायक बोले- प्रदेश में बेराेजगार युवा ज्यादा

गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा- प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही है। यहां महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में ज्यादा अच्छा नहीं हुआ। गिरिजाशंकर शर्मा ने व्यापमं घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर कहा- प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या ज्यादा है। सरकार गिनी-चुनी भर्ती निकालती है। उसमें भी भ्रष्टाचार हो जाता है। हाल में पटवारी भर्ती में भी घोटाला हुआ। इस कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।

किस पार्टी में जाएंगे, यह स्पष्ट नहीं किया

शर्मा ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कौन सी पार्टी जॉइन करेंगे। हालांकि डेढ़ महीने पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए भोपाल स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे, लेकिन उस समय मुलाकात नहीं हो पाई थी। गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने भी मुझसे संपर्क किया। शर्मा कौन सी पार्टी के साथ जाएंगे, इस पर उन्होंने अभी कुछ भी नहीं कहा है।

कौन हैं गिरिजाशंकर शर्मा

गिरिजाशंकर शर्मा जनसंघ से जुड़े रहे हैं। वे बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। शर्मा दो बार नगर पालिका अध्यक्ष और दो बार विधायक रहे। साल 2003 और 2008 में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने भाजपा संगठन में जिला अध्यक्ष समेत कई जिम्मेदारियां निभाई। गिरिजाशंकर शर्मा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं।

इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर कटाक्ष

गिरिजा शंकर शर्मा के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कमेंट्स किए जा रहे हैं। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खण्डेलवाल ने लिखा- सादर धन्यवाद। वीरेंद्र बबलू यादव ने लिखा- बुझी चिलम सुलगाई नहीं जाती। अब थूक कर मत चाटना। पिछली बार जैसे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!