ट्रक ने बस को मारी जबरजस्त टक्कर बस पलटी, एक मौत, 38 घायल: 15 की हालत गंभीर; एक युवती का हाथ कटा, इंदौर रेफर किया
न्यूज़ डेस्क :
बड़वानी में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। 38 लोग घायल हैं। सभी को सेंधवा सिविल अस्पताल ले जाया गया है। 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें एक युवती का हाथ कट गया, उसे इंदौर रेफर किया गया है। हादसा बिजासन घाट पर हुआ। बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी।
बिजासन चौकी पुलिस सहित हाईवे पेट्रोलिंग और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस, पुलिस वाहन और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल भेजा। ट्रक भी डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग मिस्त्री वास्कले की मौत हुई है। शिरपुर की मानसी अभय (19) का हाट कट गया। उसे इंदौर रेफर किया गया है। नानी निवाली की दीपाली वाहरिया (25) गर्भवती हैं। घायलों के परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंच गए हैं।
ये यात्री घायल हैं…
उमेश जयराम (32) छत्तीसगढ़
ज्योति जगदीश (40) सेंधवा
सतीश सुप्रमाणे (50) बैंगलोर
दगु चंदू (60) सेंधवा
सुनीता दिलीप (30) नंदुरबार
सावरमल हीरालाल (40) भीलवाड़ा
संदेश मुनिया (4) देवली (वरला)
राजेश जितेंद्र (23) निवाली
वाहरिया रमेश (35) नानी निवाली
रचना वाहरिया (2) नानी निवाली
साहिल जरदार (10) सालीकला
दिगा जरदार (50) सालीकला
राजकुमार रामनिवास (45) सीमेंट फैक्ट्री मनावर
शत्रुघ्न श्रीराम रुचिसिंह (46) सीमेंट फैक्ट्री मनावर
राधा सुरेश (50) सेंधवा
सुरेश नानूराम (55) सेंधवा
लली मायाराम (29) चौखंड धुलकोट
अरविंद मायाराम (5) चौखंड धुलकोट
मायाराम शेरसिंह (30) चौखंड धुलकोट
शिवम दिलीप (16) जोगवाडा
कान्हा राजेश (14) वर्ष सेंधवा
लता बाई वासुदेव (62) रावेर
पवन अंबादास (5) रावेर
राधा गुप्ता अजय गुप्ता (30) रावेर
राधा सुरेंद्र (60) सेंधवा
रीना अभय (42) शिरपुर
सुरेश नानूराम (55) सेंधवा
रितेश जैन (35)
संदीप (44)
कल्पना गणेश (55)
साजिद मंसूरी (25)
रुचि बोरू (51)
आरती बोरु (23)
विशाल गुप्ता (4)
साक्षी जगताप (21)