शक के चलते पुलिस कॉन्स्टेबल ने तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर की हत्या: चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कर दिया
ग्वालियर डेस्क :
ग्वालियर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके पहले उसके साथ मारपीट की। परिजन और पड़ोसी की मदद से भिंड के एंडोरी स्थित फूले का पुरा में अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस और मायके वालों को जानकारी नहीं दी।
घटना 26 जुलाई की है। गुरुवार को आरोपी पर एफआईआर की गई। आरोपी को शक था कि पत्नी किसी से बात करती है। घटना के बाद से वह फरार है।
रामहरि सिंह गुर्जर ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर के नेहरू नगर में रहता है। शहडोल में पदस्थ है। मूल रूप से भिंड के एंडोरी स्थित फूले का पुरा गांव का रहने वाला है। 26 जुलाई की शाम उसकी पत्नी गायत्री गुर्जर की मौत हुई थी। मायके वालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बहोड़ापुर थाने आकर शिकायत की।
पड़ोसी की ट्रैक्टर-ट्रॉली से शव भिंड ले गए
बहोड़ापुर पुलिस ने जांच शुरू की। परिजन ने अलग-अलग कहानी सुनाई। जांच आगे बढ़ी तो पता लगा कि जिस दिन गायत्री की मौत हुई, उससे पहले रामहरि ने उसे पीटा था। हत्या करने के बाद उसने भाई दिलीप गुर्जर, दिलीप की पत्नी संजना, दिलीप के बेटे राज व अतीश, मां रम्पो और पड़ोसी कोक सिंह की मदद ली।
पत्नी के शव को कोक सिंह की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव फूले का पुरा ले गए। वहां आनन – फानन अंतिम संस्कार कर दिया। जब जांच में इस बात का खुलासा हुआ, तो पुलिस ने तत्काल पुलिस जवान सहित परिजन पर हत्या और सबूत मिटाने का केस किया।
पति – पत्नी में अक्सर विवाद होते रहते थे
रामहरि शहडोल में पदस्थ था और उसे शक था कि ग्वालियर में रह रही पत्नी किसी से मोबाइल पर बात करती है। दोनों के बीच इसे लेकर पहले भी विवाद होते रहे। आरोपी मारपीट तक करता था। सीएसपी अशोक जादौन के मुताबिक, आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस टीम ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।