सिरोंज ICICI बैंक शाखा की बड़ी लापरवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप: 9 लाख 90 हजार रुपए का घपला, किसी दूसरे आदमी ने फर्जी साइन से निकाले रुपए
सिरोंज डेस्क :
माखन सिंह धाकड़ का सिरोंज की ICICI बैंक में खाता है। जिसकी चेक बुक जारी हुई, डाकिए ने चेक बुक माखन सिंह अहिरवार को दे दी। दोनों ही माखन मुरवास थाना के रहने वाले है। पते में सिर्फ माखन सिंह लिखा हुआ था। उसके बाद माखन सिंह अहिरवार ने 25.8.23 को 2 लाख रुपए व 28.8.23 को 7 लाख 90 हजार रुपए चेक से निकाल लिए। जब मामले की जानकारी माखन सिंह धाकड़ को हुई तो उसने इसकी शिकायत सिरोंज थाने में की।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को धारा 420,467,468,471 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 9 लाख 50 हजार आरोपी से रुपए रिकवर भी कर लिए। 40 हजार रुपए आरोपी ने मौज मस्ती में खर्च कर दिए। शुक्रवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी सिरोंज SDOP उमेश तिवारी और टी.आई संदीप पवार ने पत्रकारों को दी।
आरोपी ने एक बार में 7 लाख 90 हजार का सेल्फ चेक भरकर बैंक को दिया और बैंक ने वेरिफाई कर पैसा निकाल दिया। थोड़ा सा भी साइन डिफर होते है, तो बैंक भुगतान रोक देती है। हलांकि, इस केस में साइन तो डिफर है और आदमी भी दूसरा है। 7 लाख 90 हजार की बड़ी रकम का चेक गलत साइन और गलत आदमी को बैंक भुगतान कर दे, तो पूरा बैंक सिस्टम संदेह के घेरे में आता है।
किसी बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सारे पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। मामले की जानकारी जब बैंक से मांगी गई, तो बैंक कर्मचारियों ने मेन गेट पर शटर लगा लिया।