विदिशा डेस्क :
पुलिस परिवार के बच्चों को पढ़ने के लिए पुलिस लाइन में लर्निंग रूम बनाया गया। जहां पुलिस कर्मियों के बच्चे जहां पढ़ाई कर सकते हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने लर्निंग रूम का शुभारंभ किया।
विदिशा के पुलिस लाइन में लर्निंग रूम बना गया। इस रूम मे टेबल कुर्सी, किताबों के अलावा कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा है ताकि बच्चो की पढ़ाई में कोई बाधा ना रहे। शुक्रवार को एसपी दीपक शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन में बने लर्निंग रूम का शुभारंभ किया गया है। बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे। बच्चों ने बताया कि इस रूम में उपलब्ध सुविधाओं के जरिए उन्हें पढ़ाई करने और खासतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। कई बार घर पर तमाम व्यवस्था न हो पाने के कारण वह नहीं पढ़ पाते थे। यहां उन्हें पढ़ने में और दूसरे बच्चों से आपस में किसी विषय को लेकर चर्चा करने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर एएसपी समीर यादव, सीएसपी राजेश तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि पुलिस लाइन में एक लर्निंग रूम यानी अध्ययन कक्ष बनाया है। जिसमें पुलिस परिवार के बच्चे लर्निंग रूम में आकर पढ़ कर सकते हैं कई बार बच्चों को पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पाती। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बच्चों को यहां लर्निंग रूम में सारी बेसिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लर्निंग रूम में टेबल कुर्सी किताबें सहित कंप्यूटर इंटरनेट की सुविधा है। यहां पर प्रतियोगी परीक्षा की किताबें भी रखवाई जा रही हैं। ताकि बच्चे लर्निंग रूम में अच्छे से पढ़ सकें और एक बेहतर मुकाम हासिल कर सकें।