विदिशा
खेत में घांस काट रहे किसान को लगा करंट, मौत: लाइट के तार के कारण हुआ हादसा
विद्युत विभाग की लापरवाही
सिरोंज डेस्क :
सिरोंज में शुक्रवार की दोपहर ग्राम महुआखेड़ा पृथ्वीराज में एक किसान के साथ दुखद हादसा हो गया। बुजुर्ग किसान चंदन नामदेव खेत मे गाय भेस के लिए घांस काट रहे थे। घांस का गठ्ठर सर पर रखते ही खेत में काफी नीचे लटक रहे लाइट के तार गठ्ठर से टकरा गए। लाइट की लाइन किसान चंदन के खेत से गुजरी है।
इसमें तार काफी कम ऊंचाई पर लटक रहे है। घांस का गठ्ठर इन लटकते तारों से टकरा गया। काफी तेज करंट से बुजुर्ग किसान का शरीर झुलस गया और पेट की आतें बाहर आ गई। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्र में जगह जगह लाइट के तार खेतों में नीचे लटके रहते है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव पीएम के लिए सिरोंज के सिविल अस्पताल लाया गया है।