आनंदपुर डेस्क :
दिव्यांग जनों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत आनंदपुर में दिव्यांग शिविर के माध्यम से पात्र दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाए गए। ग्राम पंचायत के भवन में आयोजित शिविर में आनंदपुर साहिब तहसील भर के करीब 62 दिव्यांग अपने परिजनों सहित पहुंचे जहां पर विदिशा मेडिकल बोर्ड की जांच दल द्वारा सभी दिव्यांगो की जांच की। शिविर की सफलता हेतु सामाजिक संगठन जन चेतना मंच द्वारा भी विशेष प्रयास किए गए। संगठन के मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा ने कहां की दिव्यांगों की सेवा ही परमात्मा की सेवा है। इसी कहावत को साकार करने के उद्देश्य से संगठन लगातार दिव्यांग जनों की सेवा करता है। शिविर कहीं भी आयोजित हो, संगठन का सदैव यही प्रयास रहता है की अपनी ओर से निशुल्क सेवाएं प्रदान कर शिविर को सफल बनाएं। इसी परिपेक्ष में आनंदपुर ग्राम पंचायत पर जो शिविर आयोजित हुआ उसमें भी संगठन की ओर से सफल करने के लिए लगातार क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया और शिविर के दौरान लगातार माइक एलाउंसमेंट के माध्यम से दिव्यांगों को असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा गया। इसी के साथ ग्राम पंचायत की ओर से भी दिव्यांगजन की सुविधा हेतु टेंट व जल की उत्तम व्यवस्था की गई। शिविर के अंत में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी दिव्यांग जनों को नशा मुक्ति का संकल्प चेतना मंच की ओर से दिलवाया गया।