कांग्रेस की बैठक आज, 150 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं फाइनल, सुरजेवाला ने दिए संकेत

भोपाल डेस्क :
कांग्रेस कांग्रेस के पार्लियामेंट्री बोर्ड सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक शनिवार को होने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राहुल गांधी समेत केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल मप्र से इकलौते आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद रहेंगे। बैठक में 150 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।
मप्र के टिकटों की चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, मप्र के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे। हालांकि केंद्रीय चुनाव समिति से नाम फाइनल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची कब जारी करेगी, इस निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि सुरजेवाला संकेत दे चुके हैं कि सूची 11 अक्टूबर के बाद आएगी।
राहुल 10 को ब्यौहारी और प्रियंका 12 को मंडला आएंगी
राहुल गांधी के द्वारा मालवा अंचल में पोलायकला में ओबीसी कार्ड चलने के बाद कांग्रेस अब प्रदेश की पौने दो करोड़ आबादी आदिवासी वर्ग के बीच पहुंच रही है। राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में चुनावी सभा को संबोधित कर गोंड और कोल वर्ग के बीच पहुंचेंगे।
प्रियंका गांधी 12 अक्टूबर को महाकौशल में आदिवासी बहुल जिले मंडला में पहुंच रही हैं। यहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगीं। प्रियंका की मंडला और राहुल की ब्यौहारी में होने वाली सभा से कांग्रेस यहां आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित 24 सीटों पर फोकस करेगी और जीत की संभावनाएं तलाशेगी।