भोपालमध्यप्रदेश

CM शिवराज सिंह आज हमीदिया में करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण: 3 नई स्पेशलिटी यूनिट बनेंगी

GMC में 727 करोड़ की लागत से हुए निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण

भोपाल डेस्क :

सोमवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी मेडिकल कॉलेज में नए ओपीडी ब्लॉक का भूमि पूजन करेंगे। 2000 बिस्तरों के अस्पताल एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग करेंगे।

सीएम के सामने बनने वाले अस्पताल का थ्रीडी प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। इसके अलावा, हमीदिया अस्पताल में श्वास रोगियों के लिए रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज (RIRD) और हड्‌डी संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक्स (COEO) बनेगा। बता दें कि यह 3 स्पेशिलिटी यूनिट 161 करोड़ की लगात से बनाई जाएंगी।

24 से ज्यादा डिपार्टमेंट की ओपीडी होगी संचालित
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में आने वाले विभिन्न बीमारियों के मरीजों की जांच के लिए नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाएगा। यह 11 मंजिला होगा। इस बिल्डिंग में अस्पताल के 24 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स की ओपीडी संचालित होगी। इससे अलग-अलग बीमारी का इलाज के लिए मरीजों के अलग-अलग बिल्डिंग में संचालित डिपार्टमेंट की ओपीडी में नहीं जाना पड़ेगा।

हमीदिया अस्पताल के नये ब्लॉक में मरीजों को मिलेंगी यह सुविधाएं

  • सर्व सुविधा युक्त राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप ब्लड बैंक की सुविधा भी सभी मरीजों के लिए उपलब्ध होगी।
  • 2000 बिस्तरों में 240 आईसीयू बेड सम्मिलित होंगे।
  • नवजात शिशु हेतु एस.एन.सी.यू की भी व्यवस्था होगी।
  • अत्याधुनिक उपकरणों से लेस 19 ऑपरेशन थिएटर संचालित होंगे।
  • चिकित्सालय में शिक्षण कार्य हेतु 350 क्षमता का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम हॉस्पिटल ब्लॉक 2 की 12 वीं मंजिल पर होगा।
  • विश्वस्तरीय CSSD (Central Sterile Services Department) सुविधा से चिकित्सकीय संक्रमण को रोकने में मदद होगी।
  • अत्याधुनिक मेडिकल रिकॉर्ड रूम और मैकेनाइज्ड लांड्री स्थापित की जायेगी।

संक्रामक बीमारियों का इलाज क्रिटिकल केयर ब्लॉक में
कोराेना, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के मरीजों के लिए अस्पताल में 50 बिस्तर का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) बनेगा। इसमें आईसीयू, एचडीयू और जनरल वार्ड रहेंगे, ताकि मरीज को बीमारी के हिसाब से संबंधित कैटेगरी के वार्ड में अस्पताल पहुंचने पर तत्काल भर्ती किया जा सके।

इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में उपलब्ध होगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री चौहान हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का उद्घाटन करेंगे। विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति के साथ हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीज का पहले इलाज प्रारंभ होगा। वहीं परीक्षा और अन्य औपचारिकताएं बाद में की जाएगी। इससे घायल या बीमार मरीज को अविलंब इलाज उपलब्ध किया जाना सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही विभाग में सभी विधाओं के चिकित्सकों की उपलब्धता मरीज के समुचित इलाज में मददगार साबित होगी।

उन्होंने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन विभाग शुरू होने के साथ ही इस बात पर भी अध्ययन किया जाएगा कि मरीज को कितनी देर में चिकित्सकीय सुविधाएं, जांच या ऑपरेशन की सुविधाएं मुहैया की जा रही है और उन्हें किन प्रयासों के द्वारा उस समय को और कम किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!