राजस्थान

पहली बार राजस्थान को मिला खिताब: सीकर की प्रियन बनी मिस अर्थ इंडिया: अब वियतनाम में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी

जयपुर डेस्क :

सीकर की रहने वाली प्रियन ने देशभर में राजस्थान का नाम रोशन किया है। प्रियन ने मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया है। यह खिताब जीतने वाली राजस्थान की पहली लड़की है। इस इवेंट का आयोजन डिवाइन ब्यूटी के दीपक अग्रवाल द्वारा दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ।

16 फाइनलिस्ट के बीच में जीता खिताब

प्रियन ने टॉप 16 फाइनलिस्ट के बीच में यह खिताब जीता है। प्रियन के मेंटोर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इससे पहले प्रियन मिस राजस्थान 2022 की फर्स्ट रनर अप रह चुकी है। फिलहाल वह मिस इंडिया की भी तैयारी कर रही है। साथ ही अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा से कर रही है। जब भी प्रियन को मौका मिलता है। वह जयपुर आकर इवेंट्स में पार्टिसिपेट करती है।

गौरतलब है कि डिवाइन ब्यूटी मिस इंटरनेशनल इंडिया, मिस अर्थ इंडिया का आयोजन करवाता है। जिससे इंडिया की गर्ल्स इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर जाकर इंडिया को रिप्रेजेंट करती हैं। मिस अर्थ इवेंट का आयोजन दिसंबर में वियतनाम में किया जाएगा जिसमें प्रियन सेन मिस अर्थ इंडिया 2023 के रूप में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। मेंटोर मैटर योगेश मिश्रा ने बताया की प्रियन सीकर की रहने वाली है। प्रियन की मां सरकारी टीचर है। प्रियन ऐसे ही कई इवेंट्स जीत चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!