देश

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023- इंदौर ने छुआ 7वां आसमान: मध्यप्रदेश को देश में दूसरा स्थान, कैंटोनमेंट बोर्ड में महू नंबर वन

भोपाल डेस्क :

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में इंदौर और सूरत को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला। इंदौर को लगातार 7वीं बार ये अवॉर्ड मिला है। मप्र को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के भारत मण्डपम कन्वेंशन सेंटर में ये अवॉर्ड सीएम डॉ. मोहन यादव को प्रदान किए।

भोपाल को देश के पांचवें सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है। महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। इस बार कुल 9500 अंक का सर्वेक्षण हुआ है।

चुनिंदा अपडेट्स –

ऐसे 5वें नंबर पर आया भोपाल  

कैटेगरी और रिपोर्ट कार्ड
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन – 100%
छांटे गए कचरे का रीयूज – 95%
वेस्ट जनरेशन vs प्रोसेसिंग – 100%
कचरे का ट्रीटमेंट – 100%
आवासीय क्षेत्रों में सफाई – 100%
व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई – 100%
जल संरचनाओं की सफाई – 100%
पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई – 97%

7वीं बार ऐसे नंबर वन आया इंदौर 

कैटेगरी और रिपोर्ट कार्ड
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन- 100%
छांटे गए कचरे का रीयूज- 98%
वेस्ट जनरेशन vs प्रोसेसिंग -100%
कचरे का ट्रीटमेंट- 100%
आवासीय क्षेत्रों में सफाई- 100%
व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई- 100%
जल संरचनाओं की सफाई- 100%
पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई- 100%

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह बोले- दूसरे शहर भी सीख रहे

इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर का अवार्ड बनने पर बधाई दी। उन्होंने निगम के सभी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर से देश के अन्य शहर भी सीख रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सूरत ने भी देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवॉर्ड प्राप्त किया है। मेरे निगम आयुक्त रहते इंदौर में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, कूड़े पहाड़ हटाने, ड्राय सेग्रीगेशन प्लांट लगाने, गीले कचरे से बॉयो सीएनजी गैस बनाने जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

भोपाल पांचवां सबसे स्वच्छ शहर

भोपाल देश का पांचवां सबसे साफ शहर बना। पिछले साल ये छठवें स्थान पर था।

इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रेटिंग मिली है।

सबसे स्वच्छ शहर

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर 1- इंदौर (मध्यप्रदेश) 2- सूरत (गुजरात) 3- नवी मुंबई (महाराष्ट्र)

एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये टॉप-3 शहर
1-सासवड (महाराष्ट्र)
2-पाटन (छत्तीसगढ़)
3- लोनावाला (महाराष्ट्र)

मप्र भारत का दूसरा सबसे स्वच्छ राज्य

मप्र ने इस बार भारत के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड जीता है। ये पुरस्कार सीएम मोहन यादव ने ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ को तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला।

महाराष्ट्र को राज्य की श्रेणी में स्वच्छता का पहला पुरस्कार मिला।

मप्र का महू सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट

मप्र के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला। ये अवॉर्ड डायरेक्टर जनरल जीएस राजेश्वरन ने प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!