Breaking news- बिजली गिरने से मकान हुआ छतिग्रस्त: बाल बाल बचे परिजन

आनंदपुर डेस्क :
समिपी ग्राम गोलाखेड़ा में बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई। गप्पू लाल अहिरवार ने बताया कि दोपहर लगभग डेढ़ 2:00 बजे हम सभी परिवार के सदस्य घर पर ही अंदर थे क्योंकि बाहर पानी बरस रहा था उसी समय अचानक से बादल की तेज गड़गड़ा हट के साथ बिजली गिरी हमने बाहर निकाल कर देखा तो हमारे मकान का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया वह तो ईश्वर का शुक्र है कि हम सभी परिजन पीछे के कमरे में थे और यह बिजली आगे वाले कमरे के कोने पर ही गिरी थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था बिजली गिरने से मोटर का स्टाटर भी जल गया है और मकान में जगह दरारे पड़ गई है एक दीवाल ऊपर की ओर से धराशाई भी हो गई है।
गौरतलब है की इस समय समूचे क्षेत्र में बारिश का दौर चल रहा है और जगह-जगह बादल तड़पने के साथ ही बिजली गिरने की भी जानकारियां मिल रही है ऐसे में सभी लोगों को सलाह दी जाती है की बरसात के मौसम में यदि आप सफर कर रहे हैं तो और रास्ते में पानी बरसने लगे तो किसी पेड़ के नीचे न रुके और बरसते हुए पानी में सफर भी ना करें क्योंकि ऐसे समय में हादसा होने की अधिक संभावना रहती है।