रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के गर्भ गृह तैयार फोटो आई सामने, देखें अद्भुत तस्वीर

न्यूज़ डेस्क :
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से काम जारी है. इस बीच गर्भगृह की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने इन तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मंदिर का गर्भ गृह भी करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है।
प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है। हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/yX56Z2uCyx
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) December 9, 2023
वहीं तस्वीर में साफ भव्य गर्भगृह की दीवारों और गुंबद पर खूबसूरत नक्काशी नजर आ रही है.
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूँ.” अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के साधु-संतों को भी निमंत्रण दिया गया है