विदिशा

मंडी शुरू होते ही बनने लगी जाम की स्थिति: आम लोंगों का पैदल चलना भी मुश्किल

आनंदपुर डेस्क  :

आनंदपुर मुख्य बाजार में आये दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है,उपमंडी में आवक के साथ ही स्थिति और बिगड़ जाती है,हर वर्ष यही हाल रहता है,इसका समाधान किसी के पास नही,सिर्फ राहगीरों और आम लोंगों का निकलना मुश्किल होता है।

ग्राम के व्यापारी संतोष शर्मा,राहुल विश्वकर्मा,रामस्वरूप शर्मा, सुदामा,अमित सोनी ने बताया कि मुख्य सड़क के दोनों ओर आनंदपुर बाजार है,यही गुना–विदिशा मार्ग होने से बसें, सहित बड़ी संख्या में निजी वाहनों का निकलना होता है,इस समय किसान उपमंडी में फसल बेचने आते हैं,जिससे दोपहर से शाम तक सैकड़ो बार दुकानों के आगे वाहन खड़े रहते हैं,अभी तो मंडी में फसल आने की शुरुआत हुई है जैसे जैसे किसान फ्री होकर फसल लेकर आएगा तो और दिक्कत होगी,बाजार लंबाई में अधिक होने से और उपमंडी के बाद व्यापारियों की फसल की तूलाई मुख्य बाजार में होती है,जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है,ऐसे में दुकानदारों के आगे वाहन आदि खड़े फंसने से दुकानदारी भी प्रभावित होती है,जब तक बाजार में कहीं भी खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और गल्ला व्यापारियों को उपमंडी परिसर में ही तूलाई नही होगी बाजार की यही हालत रहने बाली है।

भूसा का अवैध परिवहन

जैसे ही इस सीजन की यह फसले कटना चालू हुई हैं तभी से ही क्षेत्र में अवैध भूसे का परिवहन लगातार बढ़ रहा है और प्रतिदिएन दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली से क्षेत्र के भूसे का बाहर अवैध रूप से परिवहन कर विक्रय किया जा रहा है ट्राली इस तरीके से पल्ली लगाकर भूसा भरते हैं कि पूरा रोड घेरकर चलते हैं जिसके कारण जाम तो लगता ही है साथ ही दुर्घटना भी होती है अभी मंगलवार शाम की ही बात है की बिरला मंदिर की ओर से आ रहे एक भूसा से भरी ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल चालक से टक्कर मार दी, जिसके कारण उसे गंभीर चोटे आई और उसका इलाज गुना में चल रहा है। अवैध परिवहन करने बालो से न तो किसी पूछने वाला हैं न किसी की रोक टोक है।

सरपँच हरिवल्लभ शर्मा ने कहा कि आनंदपुर में बायपास रोड़ स्वीकृत हो गया है,उसके बनने के बाद जाम की समस्या हल हो जाएगी,मंडी विभाग को तुलाई के लिए परिसर में ही जगह देना चाहिये जिससे कि व्यापारी किसान दोनों के साथ जाम की समस्या का हल हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!