मध्यप्रदेश

कारगिल विजय रजत जयंती महोत्सव के तहत ‘पर्वत से सागर तिरंगा है’ अभियान: महू से सेना के 4 माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट रवाना

इंदौर डेस्क :

भारतीय सेना कारगिल विजय रजत जयंती महोत्सव और बांबे सैपर्स युद्ध स्मारक की शताब्दी वर्ष मना रही है। इसके लिए सेना कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्रीय माइक्रोलाइट उड़ान अभियान चला रही है। इस अभियान को पर्वत से सागर तिरंगा है नाम दिया है।

इसके पहले चरण में सोमवार को महू से चार माइक्रो लाइट एअरक्राफ्ट कश्मीर के लिए रवाना हुए। यह एअरक्राफ्ट पश्चिमी भारत होते हुए 28 नवंबर को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर पहुंचेंगे। वहां उत्तरी कमान मुख्यालय की व्यवस्था के तहत आर्मी कमांडर औपचारिक फ्लैग ऑफ करेंगे। माइक्रो लाइट उड़ान अभभयान ‘NATEX K2K 2023-24’ ने सोमवार को अपने होम बेस आमी एडवेंचर नोडल सेंटर माइक्रो लाइट एवं पीएचजी सैन्य दूर संचार इंजीनियरिंग कॉलेज एमसीटीई महू से यात्रा शुरू की।

9 हजार 500 किमी दूरी तय करेंगे

इस अभियान में भारतीय सेना के चार माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट (दो फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट और दो पावर्ड ग्लाइडर) के साथ 9 हजार 500 किमी की लंबी दूरी तय करेंगे। यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक चार चरणों में की जाएगी। सोमवार को पहले चरण में टीम महू से पश्चिमी भारत होते हुए 28 नवंबर को उधमपुर (जम्मू और कश्मीर) पहुंचेगा। दूसरे चरण में उधमपुर से उत्तरी और मध्य भारत होते हुए वापस महू आएंगे।

तीसरे चरण में महू से दक्षिण और दक्षिण पूर्वी भारत होते हुए तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे। चौथे चरण में पश्चिमी भारत से होते हुए तिरुवनंतपुरम से पुणे तक उड़ान भरेगी। इस अभियान में 3 महिला अधिकारियों सहित 11 अधिकारी, 4 जेसीओ और 35 सैनिक हैं। टीम को रवाना करने के दौरान ले. जनरल केएच गवस, वीएसएम, कमांडेंट एमसीटीई एवं कर्नल कमांडेंट, सिग्नल कोर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!