विदिशा डेस्क :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 28 अप्रैल को सिंगल क्लिक के माध्यम से असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि से फसल क्षति हेतु स्वीकृत राशि का वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार की दोपहर तीन बजे राहत राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। विदिशा जिले के प्रभावित 59 ग्रामो के कुल 3241 पीड़ित कृषको के बैंक खातो में कुल राशि छह करोड़ 37 लाख 66 हजार 708 रूपए सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे।
कलेक्टर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के कृषको से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद भी करेंगे इसके लिए विदिशा के एनआईसी कक्ष में गुलाबगंज और नटेरन के कृषकों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान एनआईसी कक्ष में जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री मंत्रालय स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राहत राशि को जारी करेंगे साथ ही जिलो के एनआईसी व्हीसी कक्ष में मौजूद कृषकों से संवाद करेंंगे। उपरोक्त कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए जन सामान्य व कृषक बंधु बेव लिंक https://webcast.gov.in/mp.cmevents/ के माध्यम से लाइव जुड़कर कार्यक्रम को देखा, सुना जा सकेगा।