मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने लगाई जन चौपाल: नुक्कड़ नाटक कर बेटियों को शिक्षित करने पर बल दिया
विदिशा डेस्क :
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना समेत शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से विदिशा जिले के विभिन्न विकास खंडों में गांव-गांव पहुंचकर जन जागरूकता पर आधारित गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है इसी क्रम में सीएम फेलो अंकित चौबे के मार्गदर्शन में ग्यारसपुर विकासखंड के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा ग्राम पंचायत लखुली में आयोजित जन चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों को दी गई है।जिसकी थीम लाड़ली बहना योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक करना था।
मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा जन जागरूकता का कार्य करने के साथ-साथ ग्रामो में आ रही समस्याओं को जाना एवं शिक्षा, स्वास्थ्य तथा मुख्य रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर जन जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया इस दौरान लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी भी दी गई। जन सेवा मित्रों के द्वारा ग्राम पंचायत लखूली में आयोजित जन चौपाल में महिलाओं को मुख्यमंत्री जी के संकल्प वृक्ष लगाने में भागीदार बनाते हुए तुलसी के पौधे भेंट कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विकासखंड के सभी जन सेवा मित्र राजेन्द्र सिंह यादव, रोहन रघुवंशी, मनन असोपा, शुभम राजपूत, विवेक राठौर, बसंती लोधी, शिवानी, मुस्कान, गोतम, ऋषि, अमित, चंदन अहिरवार ने जन जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।