विदिशा
तालाब में डूबने से 7 साल के बालक की मौत

आनंदपुर डेस्क :
आज ग्राम जावती में खेत में बने एक तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
आनंदपुर थाना प्रभारी गौरव रघुवंशी ने बताया कि 7 वर्षीय बालक अमन राजपूत पिता दशरथ सिंह राजपूत निवासी जावती की खेत में बने एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है बालक को खेत पर बने तालाब से निकालकर लटेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर पीएम कराया जा रहा हैं। घटना की जानकारी 7 वर्षीय बालक के साथ खेल रहे बच्चों ने घर बालो को दी। खबर सुनते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया और लटेरी पीएम के लिए भेजा गया।