विदिशा
BREAKING – मना करने करने के बाद भी निकल रहा युवक, कांदई नदी की पुलिया पर बाइक सहित फंसा: ग्रामीणों ने रस्सियो के सहारे सुरक्षित निकाला

आनंदपुर :
ग्राम ओखली खेड़ा में एक युवक ग्रामीण जनों के मना करने के बाद भी कांदई नदी बाइक से पार कर पठार की ओर जा रहा थे और वह बीच पुलिया पर ही फस गया। ग्रामीण जनों ने तत्परता दिखाते हुए दो-दो फीट गहरे पानी में जा पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और गाड़ी को रस्सी से बांधकर खींचा।

गौरतलब है कि शनिवार से ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के चलते का कांदई नदी का जलस्तर बढ़ गया है और वह रात से ही रिपटा (पुलिया) से लगभग 2 से 3 ऊपर पानी बह रहा था। सुबह लगभग 10:15 बजे गोपीलाल अहिरवार किसी काम से पठार की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे कांदई नदी की पुलिया के पास में खड़े ग्रामीण जनों ने समझाया कि अभी पुलिया के ऊपर काफी पानी बह रहा है ऐसे में मोटरसाइकिल से उस पार निकलना खतरे से खाली नहीं है। लेकिन गोपीलाल अहिरवार ने किसी की बात नहीं मानी और मोटरसाइकिल निकालने लगे तभी बीच पुलिया पर जाकर मोटरसाइकिल बंद हो गई और बाहने लगी। तभी ग्रामीण जनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पुलिया पर एक पहुंचे और गाड़ी सहित गोपीलाल को सुरक्षित बाहर निकाला।

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण जनों ने रस्सी से गाड़ी को बांधकर पुलिया से खींचा। यदि मौके पर ग्रामीण जन मौके पर ना होते या या तत्परता ना दिखाते हुए मदद करते तो शायद कोई बड़ी घटना हो सकती थी