विदिशा

तेज हवाओं के साथ बिन मौसम बरसा पानी: ओले भी गिरे, ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा बीमारियों का प्रकोप

आनंदपुर डेस्क :

पिछले एक सप्ताह से आनंदपुर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ दिन मौसम रुक रुक कर बारिश हो रही है। साथ ही गुरुवार बुधवार और गुरुवार को 5 से 10 सेकंड तक बेर के बराबर ओले भी गिरे हैं।

मौसम विभाग की मानें तो अभी समूचे मध्यप्रदेश में 4 मई तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है आनंदपुर में तो शाम के समय बहुत ही तेज आंधी के साथ 20 मिनट तक झमाझम बारिश हुई इससे ऐसा एहसास हुआ कि मानो बरसात का मौसम आ गया हो।

गर्मी से राहत

बेमौसम बारिश के चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हुई है जिसके चलते कभी तेज सर्दी का एहसास होता है तो कभी गर्मी का और ऐसा पिछले 15 दिनों से हो रहा है। जितनी गर्मी का एहसास अप्रैल माह में होना चाहिए, इस बार ऐसा एक भी बार गर्मी का एहसास नहीं हुआ।

ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा बीमारियों का प्रकोप

बेमौसम आंधी के साथ पानी बरसने के चलते बीमारियां भी पनप रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में शायद ही ऐसा कोई घर बाकी हो जिसमें एक दो व्यक्ति बीमार ना हुए हो इनमें खासकर मलेरिया उल्टी दस्त बुखार जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!