भोपाल
रीवा में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कर में दो लोग जिंदा जले
भोपाल डेस्क :
रीवा में दो कार सवार जिंदा जल गए। घटना चोरहटा थाना इलाके के जेपी ओवरब्रिज के पास की है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात 2 बजे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार को 100 मीटर तक घसीटते चला गया। CNG गैस किट होने की वजह से कार जल गई। कार सवार दो लोग अंदर ही फंस कर जिंदा जल गए। घटना में ट्रक भी जल गया।