सिरोंज डेस्क :
सिरोंज के ग्राम धानोदा में शिक्षक की स्कूल में पिटाई कर दी। शिक्षक जसवंत कुर्मी स्कूल कार्यालय में बैठे थे। स्कूल के बच्चे परिसर में लगे हैंडपंप से पानी भरने गए। वहां गांव के युवक नवल व मोनू मौजूद थे, जिन्होंने स्कूल के बच्चों को पानी नहीं भरने दिया और डांट कर भगा दिया। इसके बाद युवक स्कूल में घुस आए।
शिक्षक जसवंत कुर्मी के साथ मारपीट कर दी। स्कूल का रजिस्टर फाड़ दिया। थोड़ी देर में इन युवकों के परिजन स्कूल पहुंचे। दोनों युवकों को घसीटते हुए स्कूल से बाहर ले गए। घटना के बाद शिक्षक सिरोंज थाने गए व दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर करवा दी। दूसरी तरफ आरोपी युवकों के घर की महिलाएं भी थाने पहुंच गईं है।