विदिशा

कांग्रेस को जिले में झटका: दो युवा नेताओं ने थामा APP का दामन; कहा- कांग्रेस में दम घुट रहा था

विदिशा डेस्क :

विदिशा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो युवा नेता पार्टी की कार्यशैली से नाराज होकर आप पार्टी में शामिल हो गए है।

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। आम आदमी पार्टी इस बार मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसको लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी देने और कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय युवा नेताओं द्वारा कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिए जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी भगवान सिंह राजपूत ने बताया कि युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रहे अभिराज शर्मा और शोभित तिवारी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। उनके साथ 17 अन्य सदस्य भी आप में शामिल हुए।

अभिराज शर्मा का कहना है कि कई दिनों से कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था। कांग्रेस छात्रों व युवाओं के मुद्दों को ठीक से नहीं उठा पा रही है। उन्होंने कई बार उच्च नेतृत्व से कहा कि हमें छात्रों व युवाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना चाहिए लेकिन उनकी बातों को हमेशा अनसुना कर दिया गया। इससे ऐसा लगता है कि भाजपा और कांग्रेस की आपस में सेंटिग है। आज युवा व छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं और कमलनाथ जी विदेश का दौरा करने में व्यस्त हैं। उन्हें हमारी कोई चिंता नहीं है। इसी से दुखी होकर हमने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है।

आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि पटवारी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में 25 जुलाई को पूरे मध्यप्रदेश से छात्र प्रदर्शन करने भोपाल पहुंच रहे है। आम आदमी पार्टी छात्रों के साथ हैं और छात्रों के विरोध प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी समर्थन देती है। छात्रों की समस्यायों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के छात्र विदिशा जिला इकाई एक हेल्पलाइन सेंटर खोल रही है, जहां पूरे मध्यप्रदेश के छात्र अपनी समस्याओं को रख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!