उज्जैन

आज सीएम शिवराज सिंह करेंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण: 500 करोड़ के भक्त निवास की सीएम आज रखेंगे आधारशिला,

उज्जैन डेस्क :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शहर आएंगे। वे सुबह 11.15 बजे हेलिकॉप्टर से हेलीपैड पुलिस लाइन पर आगमन करेंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे उज्जैन से हरसूद जिला खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासनिक अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जिले में 554.89 करोड़ के 9 विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे, जबकि 159.99 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

554. 89 करोड़ के 9 विकास कार्यों का भूमि पूजन

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के भक्‍त निवास, लागत 500 करोड़ रुपए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसिलिटी सेंटर, लागत 17 करोड़ रुपए, प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्जैन क्षेत्रफल 1.33 हेक्‍टेयर। एसपीवी मे. जाह्नवी उज्जैन लागत 6.5 करोड़ रु.। इंडस्ट्रीयल क्लस्टर एसोसिएशन लागत राशि 1.5 करोड़। मे. एस ओएल इंजीनियरिंग प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्जैन लागत राशि 2.0 करोड़। मे. श्री बालाजी इंडस्ट्रीज यूनिट-2, प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन राशि 1.75 करोड़ रु.। मे. विभोर इंडस्ट्रीज, प्‍लास्टिक क्‍लस्‍टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 1.57 करोड़। मे. जाह्नवी कंटेनर्स, प्लास्टिक क्लस्टर ग्राम नीमनवासा जिला उज्‍जैन लागत राशि 2.5 करोड़। औद्योगिक क्षेत्र फर्नाखेड़ी तहसील खाचरौद जिला उज्‍जैन में 58 इकाइयों का भूमिपूजन। लागत 22.07 करोड़।

इन 7 विकास कार्यों का होगा लोकार्पण

उज्‍जैन स्‍मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत पार्किंग का लोकार्पण लागत 11 करोड़ 9 लाख रुपए, महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ कार्यालय भवन के लिए आवंटित बिडला भवन का नवीनीकरण एवं विस्‍तारीकरण 4 करोड़ रुपए, संभागीय आईटीआई निर्माण एवं नवीनीकरण- लागत 31 करोड़ 49 लाख रुपए, औद्योगिक क्षेत्र नागझिरी देवास रोड उज्जैन, जिला उज्जैन में सीमेंट कांक्रीट सड़क, आरसीसी सतही नाली निर्माण कार्य लागत राशि 8.07 करोड रुपए, मे. सीपी पेंट्स विक्रम उद्योगपुरी लागत राशि 10.03 करोड रुपए। मे. श्री पैकर्स (एमपी) प्रालि यूनिट-3 उज्जैन लागत राशि 50.46 करोड़ रुपए। मे. अरिबा फूड्स प्रालि सांवेर रोड उज्जैन लागत राशि 44.85 करोड़ रुपए।

राज्‍य स्‍तर पर 15 एमएसएमई क्‍लस्‍टर का भूमिपूजन व लोकार्पण

राज्य स्तर पर 552 इकाइयों की स्‍थापना होगी , 1 हजार 937 करोड़ रुपए का निवेश। साथ ही राज्‍य स्‍तर पर 1708 इकाइयों का लोकार्पण। 932 करोड़ 22 लाख रुपए का निवेश। राज्य स्तर पर 307 इकाइयों का भूमिपूजन 556 करोड़ 41 लाख रुपए का किया जाएगा निवेश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!