उज्जैन
BREAKING NEWS- चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की: दोस्त को कॉल लगाकर बोला- मार डाला
उज्जैन डेस्क :
उज्जैन में सोमवार सुबह पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। घटना नागझिरी थाना इलाके की है।
CSP सुमित अग्रवाल ने बताया कि संजीदा बी उर्फ रानी की हत्या हुई है। वे मूल रूप से तराना तहसील की रहने वाली थीं। उज्जैन शहर में आदर्श नगर में रहती थीं। महिला के पड़ोसियों ने बताया कि पति – पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासा करेंगे।
महिला का पति वाहिद लाला हत्या के मामले में कुछ साल से जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही छूटकर आया है। पत्नी को गोली मारने के बाद उसने दोस्त छंगा को कॉल लगाया। बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है।