मध्यप्रदेश

एमपी विधानसभा चुनाव- उम्मीदवारों पर लगातार हो रहा हैं मंथन: बंडा-देवरी से विधायकों पर सहमति, नरयावली-बीना से खटीक-अहिरवार के टिकट की संभावना

न्यूज़ डेस्क :

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 25 सितंबर तक प्रत्याशियाें की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है। हाल ही में दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 100 से अधिक नामाें पर मंथन हुआ है। पहले उन निर्विवाद सीटाें पर प्रत्याशी घाेषित कर सकती हैं जहां कांग्रेस का कब्जा है और दावेदार मजबूत स्थिति में हैं। सागर जिले की 8 सीटाें की बात करें ताे बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लाेधी व देवरी से विधायक हर्ष यादव के नाम पर सहमति बन चुकी है।

क्षेत्र के जातीय समीकरण और वाेट बैंक पर असरकारक काेई और प्रबल दावेदार यहां से नजर भी नहीं आ रहा। जिले की नरयावली, रहली व सुरखी सीट पर पार्टी प्रत्याशी रिपीट न करके नए और पावरफुल चेहरे की तलाश में है। सागर, खुरई व बीना में कांग्रेस वेट एंड वाॅच की स्थिति में है।

सागर से शैलेंद्र काे टिकट ताे भाई सुनील/ निधि जैन का दावा कमजाेर

सागर सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुनील/ निधि जैन का टिकट भाजपा के वर्तमान विधायक शैलेंद्र जैन पर निर्भर है। यदि भाजपा शैलेंद्र काे फिर माैका देती है ताे फिर उनके भाई सुनील या बहू निधि का कांग्रेस से दावा कमजाेर हाे जाएगा। ऐसी स्थिति बनती है ताे मेयर चुनाव काे दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस ब्राह्मण चेहरे पर दाव लगा सकती है। प्रबल दावेदाराें में मुकुल पुराेहित, राहुल मुन्ना चाैबे, चैतन्यकृषण संताेष पांडे के नाम चर्चा में रहेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचाैरी भी एक विकल्प हाे सकते हैं। वैश्य समाज से वरिष्ठ नेता अखिलेश माेनी केशरवानी ने भी दावेदारी की है।

3 चुनाव हारे चाैधरी का दावा कमजाेर

अजा आरक्षित नरयावली व बीना विस सीट से अहिरवार व खटीक दाे जातियाें के कई दावेदार सक्रिय हैं। यदि नरयावली से खटीक काे उतारा ताे बीना से अहिरवार का दावा मजबूत हाेगा। नरयावली सीट से तीन बार चुनाव हारने के कारण पूर्व मंत्री सुरेंद्र चाैधरी का दावा काफी कमजाेर हाे गया है।

वरिष्ठ नेताओं ने नए और हर स्तर से मजबूत चेहरे काे लाने के संकेत भी दिए हैं। बावजूद इसके चाैधरी क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं। खटीक दावेदाराें में पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र ताेमर, शारदा खटीक व अहिरवार से रेखा चाैधरी दावेदार हैं। बीना सीट से ममता अहिरवार, निर्मला सप्रे, डाॅ. ओमप्रकाश कैथाेरिया प्रमुख दावेदार हैं। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. आनंद अहिरवार भी इन दाे सीटाें से तैयारी में हैं।

मंत्रियाें की सीट सुरखी, खुरई व रहली से मजबूत उम्मीदवार पर मंथन

सुरखी, खुरई व रहली से भाजपा के वर्तमान तीनाें मंत्रियाें के टिकट फाइनल माने जा रहे हैं। कांग्रेस इन मंत्रियाें काे कड़ी टक्कर देने के लिए मजबूत प्रत्याशी उतारना चाहती है। सुरखी से मंत्री राजपूत के धुर विराेधी राजकुमार सिंह धानाैरा और हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में आए नीरज शर्मा के नाम प्रबल दावेदाराें में है। भूपेंद्र मुहासा के नाम भी चर्चा में हैं। खुरई से पूर्व विधायक अरुणाेदय चाैबे का नाम दबी जुबान से लिया जा रहा है।

कांग्रेस छाेड़ने के बाद उन्हाेंने भाजपा ज्वाइन नहीं की। साेशल साइट्स पर उनके सर्मथकाें की पाेस्ट ऐन वक्त पर उनके चुनाव मैदान में कूदने की तरफ इशारा कर रही हैं। उनकी तरफ से चुनाव न लड़ने की काेई घाेषणा भी नहीं की गई। हाल ही में कांग्रेस में आए यूपी के नेता चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा, रक्षा राजपूत दावेदाराें में शामिल हैं। रहली से पिछला चुनाव हारे कमलेश साहू का दावा कमजाेर है। दावेदाराें में ज्याेति पटेल, बीडी पटेल का नाम चर्चा में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!