भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ भोपाल में: प्रदेश चुनाव प्रभारी ने ली बैठक: टैंकर व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का सवाल- आप इससे पानी पी सकते हैं
भोपाल डेस्क :
भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों से जुड़ी बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भोपाल के नेताओं की क्लास ली। बीस कमेटियों की बैठक में उन्होंने बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पानी की व्यवस्था का रिव्यू किया तो इस काम को देख रहे किशन सूर्यवंशी और रविंद्र यती ने कहा, जगह-जगह टैंकर खड़े करेंगे। प्लास्टिक के गिलास रखे जाएंगे। पंडाल के आसपास भी टैंकर होंगे और शहर के बाहरी स्थानों पर भी इनकी व्यवस्था की जाएगी।
इस पर यादव ने सवाल किया कि आप में से टैंकर से पानी कौन पीता है या वहां जाने का समय है? इस सवाल पर सब चुप हो गए तो अंत में यादव ने बताया कि सात लाख पानी की बोतलों की व्यवस्था कर ली गई है। पार्टी दफ्तर में हुई बैठक में बताया गया कि दस स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग हो गई है। ये ट्रेनें मप्र के अलग-अलग कोने से भोपाल के लिए चलेंगी। इसके अलावा फोर व्हीलर और बसों से आने वालों को शहर के बाहर रोकने के लिए 6 प्वाइंट बनाए गए हैं। एक दिन बाद 17 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसे इस बार अलग तरीके से किया जाएगा।
भोपाल के नेताओं की खिंचाई
यादव ने दो दिन पहले भी जब कार्यक्रम की तैयारियों का रिव्यू किया था, तब उन्होंने भोपाल के नेताओं की खिंचाई कर दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया है। यह काम तो पार्टी भी कर लेगी, लेकिन आप क्या करेंगे? कौन-कौन से समाजों को जोड़ा, जो स्वत: अपनी तरफ से स्टाल लगाएंगे। कितने लोगों को आप लोगों ने अभी तक कार्यक्रम का न्योता दिया है।
कितने घरों पर भाजपा के झंडे लग रहे हैं। भोपाल का योगदान कार्यकर्ता महाकुंभ में क्या होगा, इस पर ध्यान दीजिए। भोपाल के बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उन्हें भी तो भोपाल का वाइब्रेशन दिखाई देना चाहिए। इसके बाद सभी नेताओं ने भरोसा दिलाया कि भोपाल से भी एक लाख लोग जुटेंगे। यहां बता दें कि भूपेंद्र यादव महाकुंभ की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह चौथा महाकुंभ होगा।