ब्रेकिंग न्यूज़ – 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी: मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

न्यूज़ डेस्क :
सतना में 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मलबे में कुछ वाहन में दबे हुए है। हादसा करीब सवा 10 बजे हुआ।
बताया गया है कि हादसा शहर के बाजार क्षेत्र के बिहारी चौक में हुआ। बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साड़ियों का शोरूम था। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर शहर के व्यापारी और रहवासियों की भीड़ इक्कठी हो गई है। वहीं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार भी मौके पर पहुंच गए हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी भी बुलाई गई है।
इधर, घटनास्थल पर बिजली की सप्लाई को बंद करा दिया गया है। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबकि, यह बिल्डिंग छत्तुमल साबनानी की है।