नाबालिग बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: मां ने सोते समय किए 4-5 वार, पास सो रहा भाई चीखकर भागा
आरोपी महिला गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क :
छतरपुर में एक महिला ने अपनी 12 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मां ने उस पर कुल्हाड़ी से 4-5 वार किए। पास में सो रहे 10 साल के भाई ने बहन के मर्डर का ये मंजर देखा तो वह चीख उठा। उसने भागकर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसी जब तक वहां पहुंचे तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था।
घटना जिले के बड़ामलहरा अनुभाग के घुवारा में सोमवार रात की है। मंगलवार सुबह मौके पर पुलिस पहुंची। आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला का नाम ज्योति अहिरवार (29) है। वारदात के समय उसका पति मुन्नालाल अहिरवार घर पर मौजूद नहीं था। बेटी पूजा और 10 साल का बेटा रात में सो रहे थे। इसी दौरान उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
एसपी बोले-महिला का चल रहा मानसिक इलाज
एसपी अमित सांघी ने बताया कि एक महिला ज्योति अहिरवार (29) ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मामले में थाना भगवा में हत्या का केस दर्ज किया गया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी ये भी निकलकर आई है कि महिला का मानसिक इलाज भी चल रहा है।