जयपुर

राज्य के 7 जिलों में 14.25 करोड़ की लागत से बनेगी खेल-अकादमी: इन जिलों को मिलेगा लाभ

जयपुर डेस्क :

राजस्थान में चुनावी साल में आम जनता को खुश करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में चुनाव से 6 महीने पहले सरकार ने प्रदेश के सीकर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, चूरू, नागौर और बाड़मेर में खेल अकादमी बनाने का फैसला किया है। जिसके लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 करोड़ 25 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की। जिससे खेल खेल अकादमीयों का निर्माण किया जाएगा।

इनमें सीकर के कोलिड़ा और बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी, बीकानेर में साईक्लिंग अकादमी, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, चूरू के राजगढ़ में एथलेक्टिस अकादमी के साथ ही बाड़मेर और सीकर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों का निर्माण 2-2 करोड़ रुपए की लागत से होगा। जबकि नागौर के डीडवाना में कबड्डी अकादमी का निर्माण 25 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा साल 2023-24 के बजट में इन तीनों की घोषणा की थी। जिसे पूरा करते हुए अब सरकार ने निर्माण के आदेश जारी कर दिए है। वहीं चुनावी साल में ही सरकार ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक का आयोजन भी करने जा रही है। जिसमें 40 लाख से ज्यादा राजस्थानियों के शामिल होने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!