न्यूज़ डेस्क

स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल ने 35 करोड़ की हेरोइन की जब्त: तस्कर भी गिरफ्तार

पाकिस्तान से लाई गई खेप को करने वाला था डिलीवर

न्यूज़ डेस्क :

पंजाब के अमृतसर की स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल (SSOC) ने हेरोइन तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है। SSOC ने 5 किलोग्राम हेरोइन के साथ तस्कर को भी पकड़ा है। शुरुआती जांच में पता चला कि है तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन लेकर पंजाब के अलग-अगल हिस्सों में डिलीवरी करता था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के गांव लाखना निवासी हरपाल सिंह उर्फ ​​भाला के रूप में हुई है। 5 किलो हेरोइन बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने एक मोटरसाइकिल जिसका पंजीकरण नंबर PB46T4291 भी जब्त कर लिया है।

स्पेशल नाके पर की कार्रवाई
DGP गौरव यादव ने कहा कि इंटेलिजेंस के नेतृत्व वाले ऑपरेशन में, अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने आरोपी हरपाल को गांव वान तारा सिंह व गांव बासरके रोड पर डेरा राधा स्वामी के पास एक विशेष चेकिंग के दौरान पकड़ा। वह अपनी बाइक पर जा रहा था। आरोपी की तलाशी के दौरान पुलिस टीमों को हेरोइन बरामद हुई।

बॉर्डर क्रॉस तस्करी का मामला
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल है। हेरोइन की खेप ड्रोन के माध्यम से पंजाब पहुंचाई जा रही है। AIG SSOC सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि पाक स्थित तस्करों और व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। जिन्हें यह खेप डिलीवर होनी थी, उसके बारे में भी छानबीन की जा रही है। जल्द बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!