भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से बारिश के आंकड़े में कमी आई है। सीजन में पहली बार पश्चिमी हिस्से में बारिश का आंकड़ा 2% कम हो गया है। यहां के 31 जिलों में अब तक 21.22 इंच बारिश होना चाहिए थी, जबकि 20.77 इंच बारिश हुई है। दूसरी ओर, ओवरऑल बारिश का आंकड़ा अब 1% ही ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। 18 अगस्त के बाद सिस्टम एक्टिव हो सकता है। हालांकि, पूर्वी हिस्से में एक्टिविटी होने से वहां तेज बारिश हो सकती है।
प्रदेश में 5 अगस्त से ही तेज बारिश नहीं हुई है। ऐसा ही अगला एक सप्ताह भी रहेगा। बारिश नहीं होने से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है। बारिश के आंकड़ों में पश्चिमी हिस्सा पिछड़ गया है। पूर्वी हिस्सा भी पिछड़ने लगा है। बता दें कि पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 4% अधिक और पश्चिमी हिस्से में औसत से 2% कम बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में 3.4mm बारिश ही ज्यादा
प्रदेश में अब तक कुल 579.7 मिमी यानी 22.82 इंच बारिश होना चाहिए। इसके मुकाबले अब तक 583.1 मिमी यानी 22.95 इंच पानी गिर चुका है। इस हिसाब से अब तक 3.4 मिमी बारिश ही ज्यादा हुई है। प्रदेश के 24 जिलों में अब तक एवरेज से कम बारिश हुई है।
गुजरात में चक्रवाती हवाओं का घेरा होने से बदला रहेगा मौसम
प्रदेश में भले ही मानसूनी ब्रेक है, लेकिन गुजरात के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बनने से मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन में इसका असर देखने को मिल रहा है। यहां अगले दो से तीन दिन तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। नर्मदापुरम में भी मौसम बदला रह सकता है। बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
भोपाल में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, दिनभर धूप-छांव वाला मौसम बना रहा। उज्जैन और नर्मदापुरम में भी मौसम बदला रहा। यहां भी बूंदाबांदी हुई। चक्रवाती हवाओं के घेरे की वजह से ऐसा हुआ। बाकी जिलों में मौसम साफ रहा।
प्रदेश के इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
- प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 35 इंच से ज्यादा है। सिवनी-मंडला में 32 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।
- बालाघाट, कटनी, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में बारिश का आंकड़ा 24 इंच के पार पहुंच गया है।
इन जिलों में कम बारिश
- सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और मुरैना में कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 16 इंच को भी नहीं छू सका है।
अब जानिए मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। हालांकि, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम समेत कई शहरों में मौसम बदला सा रह सकता है। भोपाल में बूंदाबांदी भी हो सकती है। जबलपुर-ग्वालियर में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: कोलार, बैरागढ़-बैरसिया में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां धूप-छांव वाला मौसम रहेगा।
- इंदौर: बादल छाए रहेंगे। हालांकि, तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है।
- ग्वालियर: मौसम साफ रहेगा। पारा बढ़ने से गर्मी का अहसास रहेगा।
- जबलपुर: मौसम बदला सा रहेगा। धूप-छांव के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान भी है।
- उज्जैन: हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छाए रहेंगे।