सर्पमित्र की लापरवाही बनी जान की दुश्मन, लोगों को दिखाते समय कोबरा ने डंसा: इलाज के दौरान तोड़ा दम

विदिशा डेस्क :
विदिशा में कई सालों से सांप पकड़ने वाले सर्प मित्र शानू रैकवार की लापरवाही उनकी जान की दुश्मन बन गई। जिला पंचायत में सांप को दिखाते समय शानू को कोबरा सांप ने डंस लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
विदिशा के शेरपुरा में रहने वाले शानू रैकवार पिछले कई सालों से अपनी जान पर खेलकर सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं, इसलिए लोग उन्हें सर्प मित्र कहते थे। आज भी उदयगिरी सुनपुरा क्षेत्र में कोबरा सांप की जानकारी मिलने पर शानू सुनपुरा गए हुए थे। शानू ने अपने साथी के साथ सांप और उसके अंडे को वहां से रेस्क्यू किया, जिसके बाद वन विभाग को सांप को सौंपने से पहले किसी काम से जिला पंचायत गए थे, जहां उनकी एक लापरवाही से उनकी जान पर बन आई।

दरअसल शानू ने जिला पंचायत कार्यालय में सांप को दिखाने के लिए जैसे ही बैग में सांप को निकालने के कोशिश की, तो सांप ने उनके हाथ में काट लिया, तुंरत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सैंकड़ों सांपों को पकड़ने वाले शानू ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी मौत एक सांप के काटने से होगी।