मध्यप्रदेशन्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली से सागर तक ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल: बड़तूमा में संत रविदास स्मारक का करेंगे भूमिपूजन, ढाना में करेंगे सभा

न्यूज़ डेस्क :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सागर आ रहे हैं। यहां वे 2 घंटे 10 मिनट रुकेंगे। वे बड़तूमा में 100 कराेड़ रुपए की लागत से बनने वाले संत रविदास के मंदिर एवं स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ढाना में सभा काे संबोधित करेंगे। संत रविदास के अनुयायियों का यह प्रदेश का पहला बड़ा समागम होने जा रहा है।

सामाजिक समरसता का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह प्रदेश का पहला बड़ा आयोजन है। जिसमें सिर्फ सागर ही नहीं, समूचे प्रदेश से लाेग आ रहे हैं। डेढ़ से दाे लाख लोग जुटने का दावा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री यहां पर 1000 करोड़ की एनएच की सड़कों का भूमिपूजन और 2500 करोड़ की लागत से कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र माेदी का बीते 10 साल में सागर का यह दूसरा दाैरा है। ढाना में सभा स्थल पर 5 लाख 40 हजार वर्गफीट का पंडाल लगाया गया है। जिस मंच पर प्रधानमंत्री बैठेंगे, वह 3200 वर्गफीट का है। पास में ही एक छोटा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए बनाया गया है।

मुख्य मंच के सामने 65 गुणा 150 फीट की डी रहेगी। इसके बाद वीवीआईपी और मीडियाकर्मियों के बैठने के लिए जगह तय की गई है। इसी के पीछे से आमजन के बैठने की व्यवस्था की गई है। पंडाल की कुल लंबाई 1200 फीट की है, जबकि चौड़ाई 450 फीट है। मंच पर प्रधानमंत्री सहित 29 से 30 लाेग बैठेंगे। दाे अलग-अलग कतार में कुर्सियां लगेंगी।

दिल्ली से सागर तक यह रहेगा प्रधानमंत्री का शेड्यूल

  • सुबह – 11.50 बजे वायु सेना के विमान से दिल्ली से रवाना होंगे।
  • दोपहर-1 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
  • दोपहर- 1.05 बजे हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।
  • दाेपहर- 2.05 बजे बड़तूमा हेलिपेड पर अाएंगे।
  • दोपहर – 2.15 से 2.30 बजे तक संत रविदास के मंदिर एवं स्मारक का भूमिपूजन करेंगे।
  • दोपहर – 2.35 बजे वे बड़तूमा हेलिपेड आएंगे।
  • दाेपहर – 2.45 बजे हेलिकाप्टर से ढाना के लिए रवाना हाेंगे।
  • दाेपहर – 3.05 बजे ढाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे।
  • दोपहर – 3.15 बजे ढाना सभा स्थल पहुंचेंगे।
  • शाम – 4.15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलिकाप्टर द्वारा खजुराहो जाएंगे। यहीं से वे वायुयान से नई दिल्ली रवाना हाेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!